Please follow and like us:
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi 2022 – प्यार-मोहब्बत ज़िंदगी के बेहद खुशनुमा रंग हैं, पर जिसमें देश प्रेम में बलिदान हो जाने की भावना होती है तथा अपनी आखिरी सांस तक वतन की सेवा का जोश होता है, वतन से की गई उस मोहब्बत का रंग अनोखा है। तिरंगे में लिपटकर अपनी मातृ भूमि में लीन हो जाना, वतन से की गई मोहब्बत की चरम सीमा है।
यूं तो दुनियाभर में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे, प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन भारत के इतिहास में 14 फरवरी का दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित है। आज से तीन साल पहले सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकियों के हमले ने पूरे देश की आंखें नम कर दी थी जिसके बाद 14 फरवरी के दिन को काला दिवस का नाम दिया गया।
For Apply Zero Brokerage Demat Account Online Click Below Images
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
दरअसल, 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद नाम के एक आतंकी संगठन ने विस्फोटक से लदे वाहन से भारतीय सीआरपीएफ के जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद भयंकर जोरदार धमाका हुआ और बस में जा रहे सैनिक शहीद हो गए। इस भयंकर हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान धरती माता की गोद में समा गए जिन्हें 14 फरवरी के दिन हम सभी पुलवामा शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Must Read:14th Feb Pulwama Attack Status Video for Whatsapp
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
आज हम अपने लेख के माध्यम से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि देने हेतु देशभक्ति कोट्स लेकर आए हैं।
1. जब गुलाब देकर लोग,
अपनी मोहब्बत को मना रहे थे,
तब चुपके से जान देकर वो,
देश का कर्ज़ अदा कर गए थे।
2. तिरंगे में लिपटकर जो आ गए,
महबूब ए वतन से किया वादा जो निभा गए,
देश के प्यार में शहीद हुए जवान,
वो भी नाम अपना लिखा गए।
3. भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत ए मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में वीर जवानी दे गए अपनी।
4. आतंकियों ने 14 फरवरी को,
भारत का दर्द भर इतिहास बना दिया,
मुस्कुराते चेहरे की खुशियों को,
पल भर में राख बना दिया।
14 february pulwama attack status 2022 – 14 february 2019 pulwama attack in hindi status
14 february pulwama attack status 2022
14 february pulwama attack status 2022 – pulwama attack status video download
14 february pulwama attack status 2022
14 february pulwama attack status 2022 – pulwama attack status video download
14 february pulwama attack status 2022
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
5. वतन पर समर्पित होने के लिए ललक चाहिए,
देश के लिए होने वाले शहीदों जैसे रत्न चाहिए,
मरने के बाद अगर जन्म मिले दोबारा,
तो अगले जन्म में भी भारत मुझको वतन चाहिए।
6. जो हुए वतन पर कुर्बान उन्हें मेरा सलाम,
अपने खून से सींचा जिसने भारत भूमि को,
उन वीरों को मेरा सलाम।
7. सर झुकता है केवल उनकी शहादत में,
जो हो गए शहीद हमारी हिफाज़त में।
8. कतरा कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद ना रखी, इस तन के वास्ते,
हो गए शरीर के अंगणित हिस्से,
लेकिन अमर कहलाए अपनी भूमि के वास्ते।
9. जवान की मौत पर दुख कम
और गर्व ज़्यादा होता है,
देश हित में शहीद हुए वीर को पैदा करके,
उस मां की कोख को भी गर्व होता है।
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
10. यूं तो इश्क करता है हर कोई,
अपनी महबूबा के लिए हर कोई,
पर वतन की मोहब्बत से मिलता है,
वो सुकून, जिसे पाकर अमर होता है हर कोई।
11. वेलेंटाइन डे कैसे मनाता,
चारों ओर गम के बादल छाए हैं
श्रद्धा से करता हूं उनको नमन
जो तिरंगे में लिपटकर,
घर वापस आएं है।
12. जब तक माटी के पुतले देह में ईमान ज़िन्दा है,
तब तक इस देश की समृद्धि का अरमान ज़िन्दा है,
न भाषण से है उम्मीदें, न वादों पर भरोसा है
शहीदों के बदौलत मेरा हिन्दुस्तान ज़िन्दा है।
13. कितने इश्क लिखे गए, कितने इश्क किए गए,
कितनों ये इश्क सिखा गए,
सच्ची मोहब्बत क्या होती है,
यह पुलवामा के शहीद बता गए।
14. आतंकी ने अपने नापाक इरादों से,
छल से, क्षति पहुंचाई देश के वीरों को,
घर में घुस कर लिया फिर बदला उनसे,
दिया मुंहतोड़ जवाब उनके मंसूबों को।
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
15. कुर्बान हुए जो देश के खातिर,
आज उनकी कुर्बानी याद करो,
देश हित में जीवन दिया,
ऐसे वीरों को धन्यवाद करो।
16. दिन याद है मुझे 14 फरवरी का,
वेलेंटाइन का ही नहीं,
पुलवामा अटैक का।
शहीदों को नमन।।
17. चिथड़े हो गए थे शरीर के जिनके,
ऐसे मेरे देश के वीरों की शहादत थी,
नहीं भूल सकते हैं उनको कभी,
अंतांकियों की यह एक विकट बगावत थी।
18. शीश चढ़ाना बंद करो,
ये बन्द करो कुर्बानी,
उठो पार्थ, हुंकार भरो,
ख़तम करो कहानी।
19. आज के दिन पूरा देश रोया था,
किसी ने अपना बेटा, भाई तो किसी ने अपना पति खोया था।
20. घर के लाडलों में आता है उस वीर का नाम,
पर देश की सेवा में अपना सर्वस्व लुटाना था, उस वीर का एक अरमान।
Must Read:Pulwama attack story in hindi
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
21.प्रेम दिवस के दिन
अपने प्रेम के प्रति हो गए शहीद,
नमन करते हैं इस गर्वित मन से
उन महान शूरवीरों को आज के दिन।
22. मना रहे थे, सब वेलेंटाइन जिस दिन,
उजड़ा था किसी का सुहाग उस दिन,
परिवार का राजा बेटा भी भूमि में हो गया लीन,
हर भारतीय रोया था पुलवामा अटैक के दिन।
23. सोचकर उन दरिंदो की साजिश को
हर देश प्रेमी का लहू खौला,
बदला लेने का आक्रोश,
हर भारतीय के दिल में फूटा।
24. पुलवामा में हुआ सैनिकों पर हमला,
दुश्मनों को लगा कि टल गया खतरा,
पर सर्जिकल स्ट्राइक ने मारी बाजी,
जवानों की गाड़ी उड़ाने की सजा मिली भारी।
25. वतन से की गई मोहब्बत,
कभी बेकार नहीं जाती है
जो होता है देश का एक जवान शहीद,
दुश्मन की बस्तियां जला दी जाती हैं।
26. कुर्बान वतन पर जाने वाले,
मां भारती के रखवाले,
नमन हैं उन वीरों को
देश किया जिनके हवाले।
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
27. कैसे मनाऊं वेलेन्टाइन डे
कैसा मैं लिखूं प्रेम प्रसंग
आज ही है वो काला दिन,
जिसमें 42 जवानों का क्षति हुआ था हर अंग।
28. प्रेम गीत लिखूं मैं आज कैसे
आज चारों तरफ़ गम के बादल छाये,
नमन है मेरा उन वीर अमर शहीदों को
जो आज तिरंगा ओढ़ कर आये
29. शहीदों के खून का अंजाम देख लिया,
मिटा दिया ज़ालिम का घर आंगन, देख लिया।
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi
30. ना लौटकर आए,
हमें तड़पता छोड़ गए,
वतन से निभाकर मोहब्बत,
हमें अश्कों में छोड़ गए।
Must Read:Pulwama Attack CRPF Name List
14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi – 14th Feb Pulwama Attack Quotes Images Slogans Status shayari
14th Feb Pulwama Attack Quotes with Images
Pulwama Attack messages
14th Feb Black Day Pulwama Attack Quotes
Pulwama Attack images
Pulwama Attack photos
Related Searches
pulwama attack tribute quotes in english
air strike after pulwama attack
14 february pulwama attack status 2022
pulwama attack status in marathi
images of pulwama attack for whatsapp status
pulwama attack me shahido ki list
pulwama attack hd pictures for whatsapp status
pulwama attack status video download
pulwama attack me kitne jawan shahid huye
Must Read:14th Feb Pulwama Attack Quotes Images Slogans Status
For more articles like, “14 Feb Pulwama Attack Quotes Shayari in Hindi”,do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram. For watching our collection of videos, follow us on YouTube.