Please follow and like us:
Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi 2022 – वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग-डे होता है। ये अपनों को गले लगाने का दिन है। इस दिन गले लगाकर अपने प्यार का इज़हार किया जाता है। गले लगाकर रूठे दोस्तों को मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ लवर्स के लिए ही खास नहीं है बल्कि इस खास मौके पर आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और लाइफ में खास अहमियत रखने वाले लोगों को भी गले लगाकर स्पेशल फील करवा सकते हैं। यहां पढ़िए hug day quotes, images, greetings, whatsapp status, messages.
Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi – hug day 2022 images in Hindi HD Download
हग डे पर आप सभी दोस्तों को एक प्यार भरी जादू की झप्पी।
हैप्पी हग डे 2022!
Must Read:Download unique Happy Hug Day status videos for your loved ones
hug day quotes for boyfriend in Hindi – hug day funny images
तेरी बांहों में ज़िंदगी मेरी जन्नत हो गई,
सारी दुनिया जैसे खूबसूरत सी हो गई।
हैप्पी हग डे!
Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi – Happy Hug Day 2022 Quotes Wishes Images in Hindi – happy hug day funny pics
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार।
हैप्पी हग डे!
Must read: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इन लव सॉग्स के ज़रिए करें विश
hug day quotes for husband in hindi – hug day images for husband – Hug Day 2022 greetings in hindi
मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार तो ले लो बांहों में,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं।
हैप्पी हग डे!
Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi – hug shayari image hindi
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।
हैप्पी हग डे!
hug day quotes for friends in hindi – romantic hug shayari for girlfriend
इन राहों पर हरदम साथ रहेंगे,
गम हो या खुशी मिलकर बांट लेंगे
मुश्किलों को ना पड़ने देंगे हम खुद पर भारी,
तुझको गले लगाकर जीत ही लेंगे ये बाजी।
हैप्पी हग डे!
Must read: वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए दिल्ली की ये जगहें हैं बेस्ट
Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi – Happy Hug Day 2022 Quotes Wishes Images in Hindi – hug status for boyfriend in Hindi
एक ही तमन्ना, एक ही आरज़ू
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी ज़िन्दगी गुज़ार दूं।
हैप्पी हग डे!
hug day quotes for girlfriend in Hindi – hug status for girlfriend in Hindi – Hug Day 2022 WhatsApp status
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है
तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और मैं खो जाऊं।
हैप्पी हग डे!
Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi – hug day quotes in Hindi
मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया।
हैप्पी हग डे!
Romantic Status 2022
hug day quotes for wife in Hindi – hug status video download – hug day 2022 WhatsApp status video download in Hindi.
Must Read: किस डे पर अपने प्यार को Kiss day quotes images भेजकर विश करें
For more articles like Happy Hug Day Quotes Wishes Images in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।